STORYMIRROR

Ram Naresh

Others

4  

Ram Naresh

Others

वन्दना

वन्दना

1 min
221

           

हे ! हंसवाहिनी, मां जग जननी , हे! ज्ञानदायिनी, मां तम हरणी ।

हे ! पुष्पासिनी,मां सरस्वती, हे! बुद्घिदात्री, मां मंगलकरणी ।

है भीर पड़ी मां दया करो ,जग के उर का तम दूर करो ।

छल, द्वेष ,धरा से दूर करो,निर्मल हृदयी संतान करो ।

स्वच्छंद हवा चहुं ओर बहे, मन तृष्णा से सब हों स्वतंत्र ।

हर नंद (पुत्र) विवेकानन्द बने , नूतन ये हिंदुस्तान करो ।


Rate this content
Log in