वक़्त लगता है
वक़्त लगता है
1 min
507
वक़्त लगता है बात समझने में
वक़्त लगता है औकात समझने में
वक़्त लगता है जज़्बात समझने में
वक़्त लगता है हालात समझने में।
वक़्त हँसता है
वक़्त रुलाता है
वक़्त सताता है
वक़्त सिखाता है।
वक़्त एक पल है
वक़्त आज नहीं कल है
वक़्त हर मुश्किल का हल है
वक़्त हर घाव पर मरहम है
वक़्त बिता हुआ और आने वाला कल है।
