विश्वासघाती दोस्त
विश्वासघाती दोस्त
दोस्ती के आड़ में दुश्मनी और गद्दारी
पड़ेगा तुम पर अब कितना भारी
किसके साथ तुमने की है गद्दारी
ये तो आने वाला समय बताएगा तुम्हें
जो बेईमानी का रंग दिखाए हो तुमने
जो जहर पिलाए हो, बेवजह परेशान किए हो
सब कुछ चुन चुन के तुम्हें वापस देगा
ये ब्रम्हांड ये प्रकृति माता और धरती माता
जरा सोच समझ कर चलना आगे
सती नारी के साथ जो छल कपट किए हो
अब देखो क्या क्या होगा जाके आगे
नारी का अपमान स्वयं
बिनाश का निमंत्रण करना
ईश्वर भी माफ़ नहीं करते हैं
थोड़ा इतिहास, शास्त्र और पुराण का
ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लेना
जो सच्चे, प्यारे, मासूम के आंखों में
अश्रु देते हैं दिल और आत्मा को चोट देते हैं
उनके साथ कैसा दंड दिया जाता है
कभी गरुड़ पुराण का पाठ कर लेना.।
