STORYMIRROR

Dharitri Mallick

Others

4  

Dharitri Mallick

Others

विश्वासघाती दोस्त

विश्वासघाती दोस्त

1 min
219

दोस्ती के आड़ में दुश्मनी और गद्दारी

पड़ेगा तुम पर अब कितना भारी

किसके साथ तुमने की है गद्दारी

ये तो आने वाला समय बताएगा तुम्हें


जो बेईमानी का रंग दिखाए हो तुमने 

जो जहर पिलाए हो, बेवजह परेशान किए हो 

सब कुछ चुन चुन के तुम्हें वापस देगा

ये ब्रम्हांड ये प्रकृति माता और धरती माता 


जरा सोच समझ कर चलना आगे

सती नारी के साथ जो छल कपट किए हो

अब देखो क्या क्या होगा जाके आगे

नारी का अपमान स्वयं 

बिनाश का निमंत्रण करना

ईश्वर भी माफ़ नहीं करते हैं


थोड़ा इतिहास, शास्त्र और पुराण का

ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लेना

जो सच्चे, प्यारे, मासूम के आंखों में

अश्रु देते हैं दिल और आत्मा को चोट देते हैं

उनके साथ कैसा दंड दिया जाता है

कभी गरुड़ पुराण का पाठ कर लेना.।



Rate this content
Log in