विज्ञान आधुनिक मानव की जान
विज्ञान आधुनिक मानव की जान
विज्ञान का अर्थ,
विशेष अध्ययन,
विषय को समझना, बूझना,
और उसे जीवन में कार्यान्वित करना।
मानव कहां से चला,
आज कहां पहूंचा,
ये सब विज्ञान का करामात।
आज जिंदगी इतनी तीव्र गति से चलती,
इंसान कभी यहां हैं,
अगले ही पलों में,
वो दुनिया के दूसरे कोने में नज़र आता,
आज आप कहीं भी बात कर सकते,
कोई भी मैसेज,
कहीं भी पहूंचा सकते,
जहां चाहे उजाला कर सकते,
गर्मी या सर्दी से बच सकते,
दुनिया की पल पल की खबर ले सकते,
अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते,
ये सब तभी संभव,
अगर विज्ञान है उन्नत।
परंतु, इसके भी फायदे नुकसान,
दोनों,
अगर करोगे सदूपयोग,
तो होगा मानवजाति का कल्याण,
और अगर करोगे दूरुपयोग,
तो होगा सबका बंटाधार।
