विधायक पपुआ
विधायक पपुआ
बना विधायक प्यारा पपुआ
मेरा और तुम्हारा पपुआ
देखो माननीय हो गया
हालातों का मारा पपुआ
वादे बड़े बड़े कर डाले
किसका महुआ किसकी दालें
हुआ चुनाव, जीत कर आया
उसने हाथ खड़े कर डाले
जो था सबके पाँव पड़ रहा
कहाँ गया बेचारा पपुआ
बना विधायक...........
जैसे पपुआ जीत के आया
तुरत लाल बत्ती लगवाया
चला रहा था टाटा नैनो
आठ तवेरा कार मंगाया
खादी कुर्ता जीन्स पहनता
रखता क्लीच करारा पपुआ
बना विधायक...........
चोरों का सरदार बन गया
घोटाला व्यापार बन गया
जिसने सबसे ठोकर खाई
पत्थर इज्ज़तदार बन गया
भ्रष्टों का भगवान बन गया
मंदिर औ गुरुद्वारा पपुआ
बना विधायक...........
ख़तम चुनाव हो गया गायब
पांच साल तक दिखे न साहब
फिर चुनाव में दारू मुर्गा
जाति धर्म की शुरू कवायद
जनता भी उल्लू बन बैठी
चुना गया दोबारा पपुआ
बना विधायक...........
मुझको भी अब शर्म आ रही
इन आँखों से नीद जा रही
अपना पपुआ भी सुधरेगा
मुझको ये उम्मीद न रही
रक्षक बनकर लोकतंत्र का
हो बैठा हत्यारा पपुआ
मैंने सोचा मेरा पपुआ
लाये नया सवेरा पपुआ
भ्रष्टाचार मुक्त हो भारत
होए नहीं लुटेरा पपुआ
देशद्रोहियों के गालो पर
जड़े चमाट करारा पपुआ
तभी विधायक प्यारा पपुआ
