वास्तविक
वास्तविक
1 min
163
वक्त बदल गया है
लोग बदल गए है
लोगो के विचार बदल गए है
उनके सोचने का तरिका बदल गया है
उनका नजरिया बदल गया है
अब पहले जैसे चिजे अब नही रही
हर चिज पर आप आंखे बंद करके विश्वास करो
एक लडकी अपना सब कुछ छोड कर
सिर्फ उस लडके के भरोसे आती है
कि वह सब कुछ संभाल लेगा
उसका ध्यान रखेगा जो हर पति की जिम्मेदारी है
पर आप कुछ भी कर लो
पर उसे बंधन होती है जिसके चलते
उसे काफी चिजो का सामना करना पड़ता है
पर फिर भी ससुराल वाले कभी खुश नहीं होते
जिसके चलते आगे तकलिफे होती है
वही उन्हे अगर बेटी हो तो ?
तब भी वो भावनाओ को नही समझ पाते
आखिर वो पराई ही रहती है अंत तक...
