STORYMIRROR

Rajeshwar Mandal

Others

4  

Rajeshwar Mandal

Others

उड़ान

उड़ान

1 min
239

ये अपना अपना नसीब है

कोई चांद बनकर चमक गया

कोई खाक बनकर बिखर गया

कोई रास्ते में अटक गया

कोई रास्ते से भी भटक गया

और तो और 

तथाकथित शुभचिंतकों के फेर में

कोई गंतव्य पहुंच कर भी 

वापस धरा पर लौट गया

ये वक्त वक्त की बात है

ये अपना अपना नसीब है


हर एक शख्स की यही कहानी है

थोड़ी सी कड़वी पर रुहानी है

मुमकिन है जिंदगी के किसी मोड़ पर

अतिक्रमण हो जाए आशियाना आपका

पर न घबड़ाना है और न ही विचलीत

है यदि हुनर और हौसले 

तो बन जायेंगे 

फिर से एक सुंदर सा घोंसले


सार-ए-जिंदगी यही है राज

लेकर सांस जोर से

उड़ान फिर से भर देना है

हो न भ्रमित किसी के बातों से

अबकी बार रुकना है गंतव्य के उस पार


ये अपना अपना नसीब है

कोई चांद बनकर चमक गया

कोई खाक बनकर बिखर गया

कोई रास्ते में अटक गया

कोई रास्ते से भी भटक गया

ये वक्त वक्त की बात है।

      


Rate this content
Log in