ठिठुरन की कहानी...
ठिठुरन की कहानी...
1 min
1.9K
आँखों में लकीरें
और बोझिल पलकें
कहती हैं कहानी... इंतज़ार की
और
बदलते मौसम की ठंडी रात में
बिस्तर पर
मासूम सी सिलवटें..
करती हैं बयान
दास्ताँ ठिठुरन की..
कि वहाँ
तन्हा सी गुजरी रात है
क्या
पढ़ कर.. लिखना चाहोगे
कोई कविता या कहानी…
