स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस
फिर आज आया स्वतंत्रता दिवस,
लेकर नयी चाह,
और एक नयी राह।
कैसे मनाए आज का दिन,
गाकर कोई देश भक्ति धुन,
लगाकर गाल पर तिरंगा चिन्ह,
या खाकर मिठाई भिन्न-भिन्न,
फिर आज आया स्वतंत्रता दिवस,
लेकर नयी चाह,
और एक नयी राह।
बड़े लगाए ऑफिस को ताला,
पहनाये बापू की मूर्ति को फूल-माला,
हमने सोकर इस दिन को टाला,
'क्या यही है स्वतंत्रता दिवस?' पूछे इक बाला।
फिर आज आया स्वतंत्रता दिवस,
लेकर नयी चाह,
और एक नयी राह।
तो फिर कैसे मनाए आज का दिन?
ज्यादा कुछ मत करो,
स्वछता बनाए रखो,
भारतीय सेना का हिस्सा बनो,
विचारों को नया स्वरूप दो।
फिर आज आया स्वतंत्रता दिवस,
लेकर नयी चाह,
और एक नयी राह।
