STORYMIRROR

Jayantee Khare

Others

3  

Jayantee Khare

Others

सुंदर सृष्टि

सुंदर सृष्टि

1 min
341

जिससे सूरज, चाँद, सितारे

जिससे धरती के हैं नज़ारे

नदी, हवाएं, बारिश, बादल 

पत्ता, बूटा, आग, मरुस्थल


महाशक्ति इक सबके ऊपर

सृष्टि है जिसकी इतनी सुंदर

कोई माने या न माने

कोई जाने या न जाने


जन्म-मृत्यु है जिसके हाथों

मिलना-बिछड़ना जिसके हाथों

जिसकी रज़ा से दुनिया चलती

और फ़िज़ा भी रंग बदलती


धूप-छाँव और दिन-रात है

दाना-तिनका फूल-घास है

कोई माने या न माने

कोई जाने या न जाने


Rate this content
Log in