STORYMIRROR

kiran singh

Others

4  

kiran singh

Others

स्त्री विमर्श

स्त्री विमर्श

1 min
362


विषय है स्त्री विमर्श

ढूँढ रही हूँ शब्द ईमानदारी से

कि लिखूं स्त्रियों की असहनीय पीड़ा

दमन, कुण्ठा

कि जी भर कोसूं पुरुषों को

कि जिन पुरुषों को जानती हूँ उन्हें ही

कुछ कहूँ भला बुरा

पर


सर्व प्रथम पुरुष तो पिता निकला

उन्हें क्या कहूँ

वह तो मेरे आदर्श हैं

फिर सोचा

चलो आगे दूसरे को देखती हूँ

अरे वह तो भाई निकला

जिसकी कलाई पर राखी बांधती आई हूँ

प्रति वर्ष

अब आती हूँ पति पर इन्हें तो छोड़ूगी नहीं

लड़ने की सोचती हूँ

कि कितना झेलना पड़ता है मुझे घर में

लेकिन लड़ूँ तो कैस

बेचारे के पास समय और हिम्मत ही कहाँ बची है लड़ने के लिए

सारी ऊर्जा तो दफ्तर में ही खत्म हो जाती है

फिर थके हारे हुए इंसान से

लड़ूँ तो कैसे लड़ूँ…?

लिखना तो है ही

आखिर स्त्री विमर्श है

चलो बेटों को ही कोसती हूँ

पर क्या करूँ

मेरी तो आँखों पर तो पट्टी चढ़ गई है

पुत्र में तो कोई दोष दिखाई ही नहीं देता

फिर किस पुरुष को कोसूं ?

अरे, अरे क्यों चिंतित हो किरण

बहुत आसान है अजनबी पुरुषों को

कोसना

आखिर बात स्त्री विमर्श की है

कोसो जी भर कर



Rate this content
Log in