आम
आम
1 min
236
खट्टा – मीठा ताजा आम।
सबका जी ललचाता आम।
हिम सागर बादामी बीजू
केसर, चौसा लंगड़ा आम।
नाम गिनाऊँ कौन – कौन सा,
करूँ बड़ाई कितना आम।
बनी चटपटी चटनी उसकी।
जब रहता है कच्चा आम।
बन अचार तैयार हुआ तो,
मुंह में पानी लाता आम।
फेंट दूध में सेक बना जब,
सबके मन को भाता आम।
भरा हुआ है खास गुणों से,
फिर भी खुद को कहता आम।
इसीलिए शायद बन बैठा,
सभी फलों का राजा आम।
