STORYMIRROR

Durga Singh

Children Stories

3  

Durga Singh

Children Stories

संकल्प

संकल्प

1 min
281

हाँ संपर्क अभी टूटा है..

संकल्प अभी भी ठानी है...

चंदा मामा तेरे आँगन में

आने की बस थोड़ी देरी है

अम्मा के वो चार खिलोने

मैंने छुपा के रखी है

चन्द्रयान-2 के खिड़की में,

थोड़ी पुआ पकवा के भी रखी है

तकनीकी संपर्क टूटने के कारण,

आने में थोड़ी देरी है...

चंदा मामा तुम ना जाना,

मैंने आने को अभी ठानी है..

मय्या (विज्ञान) की बतायी हकीकत,

साझा करने आना है..

चंदा मामा दूर गगन में

संग आपके सैर पे जाना है

चांद की दुनियाँ बारे में

सारे जहां को समझाना है...

चंदा मामा तुम ना जाना

मैंने आने को अभी ठानी है..



Rate this content
Log in