समझौता
समझौता
1 min
496
और कोई वादा नहीं
चल आज खुद से
एक दूजे से
ये वादा कर लें।
जो हुआ है अब तक
और जो होना है
उसको स्वीकार कर लें।
जीवन समझौता है,
चलो मैं भी
तुम भी
हम दोनों
एक समझौता कर लें।
