सिंदूर
सिंदूर
1 min
340
अविस्मरणीय क्षण
अग्नि की साक्षी बन
शुभ लग्न का गठबंधन
परिणयसूत्र का मिलन।
पाक पवित्र कुछ अपना सा
अनमोल ,अमूल्य प्यारा सा
पवित्र संबंध गठजोड़ रेशम सा
उगते सूरज की लालिमा सा
माथे की बिन्दी दमके सितारा सा
नायाब रत्न चमकीला सा।
रंग सिंदुरी लाए चेहरे पर निखार
दुल्हन का बेशक़ीमती उपहार।
तुमसे ही मेरा सोलह शृंगार।
जीवन में ख़ुशियों की हरियाली।
अजर अमर रहे सिंदूर की लाली।
है सुहागिन का बस यह अरमान
भरी माँग सिंदूर की यही पहचान।
