STORYMIRROR

Savita Gupta

Others

4  

Savita Gupta

Others

चिखती ख़ामोशी

चिखती ख़ामोशी

1 min
316


नया खून 

नवांकुर के सीने में 

कुलबुलाती चाहतें 

रगों में बहता जोश और रवानी 

कुछ कर गुज़रने की 

कुछ बदलने की

आँधी उठी थी उसमें…

बेख़ौफ़,निडर 

ज़माने से लड़ने की 

बीड़ा उठाए,

चल पड़ी थी

भीड़ में अकेली

आवाज़ बनकर

पर एक दिन

सुनसान राहों पर

झाड़ियों में उलझी 

चिथड़े में लिपटी

ख़ामोश थी वो…

और समाज के ठेकेदारों 

का शोर बाज़ार में 

सुर्ख़ियाँ बन दहाड़ रहे थे।



Rate this content
Log in