सिग्नल देख तुम रुक जाना
सिग्नल देख तुम रुक जाना
1 min
253
फर्राटे से वाहन चलाना
नियमों का माखौल उड़ाना
लद गया अब वो जमाना
अब जो की ये ग़लती
जेब करनी होगी हल्की
लाल बत्ती की न की परवाह
तो फिर होगा मोटा ख़र्चा
जल्दी के चक्कर में
आफ़त में न पड़ जाना
देख के सिग्नल तुम रुक जाना
ध्यान से अपनी आँखें खोलो
देख सिग्नल लाल गाड़ी रोको
नियम से जो वाहन चलाओ
सुरक्षा संग जाम से राहत पाओ
हर बरस सड़क हादसों मे
कितने ही लोग मारे जाते
नियम उल्लंघन करने का
नतीजा है आँकड़े बताते....
