STORYMIRROR

Ayush sati

Children Stories Inspirational

4  

Ayush sati

Children Stories Inspirational

शिक्षक

शिक्षक

1 min
577

चारों ओर अंधेरा है

पर दूर कही प्रकाश दिखाई देता है

वह कौन है

वह शिक्षक है


अकेले सुनसान जंगल में खोए है हम 

पर आगे एक मार्गदर्शक दिखाई देता है

वह कौन है

वह गुरु है


चंचल मन संसार रूपी समुद्र में इधर उधर डोलता है 

पर कोई इस कश्ती को डूबने से बचाए है

वह कौन है

वह टीचर है


भविष्य हमारा अंधकार में है

पर कोई उसे उज्ज्वल करने में लगा है 

वह कौन है

वह अध्यापक है


संसार हमें नीचे धकेलना चाहता है

पर कोई हम में उड़ान भरना चाहता है

वह कौन है

वह आचार्य है


सब लोग हमारा बुरा चाहते है

पर अब भी किसी का हाथ हमारे सिर पर है

वह कौन है

वह उपाध्याय है


वह शिक्षक है

गुरु है

टीचर है

अध्यापक है

आचार्य है

उपाध्याय है......

    

 दुनियां में सबसे बड़ा भगवान है

पर कोई तो है

जो उससे बड़ा दर्जा रखता है

वही शिक्षक है

जो सब से बड़ा भगवान है।


Rate this content
Log in