STORYMIRROR

Ajay Gupta

Others

2  

Ajay Gupta

Others

शीर्षक

शीर्षक

1 min
905


कविता तब नहीं आई

जब आमंत्रित किया गया उसे,

और विषय चुना गया जब।


लेकिन जब नेह का मेह बरसा

और जब भावों के

हल्के झोकों ने दुलारा,


तो पतझड़ से

खाली हुई शाखाओं पर

उग आए नए शब्द,

नए अलंकार, नए रूपक

और गढ़ दी मिलकर सबने

नई कविताएं।


तुम्हें परिभाषित करता

उन्हीं कविताओं का

शीर्षक बन गया हूँ मैं।



Rate this content
Log in