STORYMIRROR

Kamini sajal Soni

Others

3  

Kamini sajal Soni

Others

शीर्षक - शिव के द्वार

शीर्षक - शिव के द्वार

1 min
222

शीतलता हरियाली से

किया धरा ने श्रृंगार ।

सब यारों की टोली मिलकर

पहुंची शिव के द्वार ।।


मां रेवा के चरणों को छूकर

कैलाश धाम की ओर चले ।

गाये मंगल गीत सुनहरे 

जय जय कारे गूंज उठे।।


इत देखें उत देखें

नैनो को नहीं विराम ।

धरा बन गई हो जैसे

बम भोले का धाम ।।


गूंज उठा मधुर संगीत सृष्टि में

वन उपवन कोयल कूक रही।

रंग सुंगध से रसप्लावित धरा

वसंत आने पर झूम रही।।


कितना सुंदर कितना पावन

है चहूं ओर नजारा ।

दर्शन पाकर शिव शंभू के

हुआ सफल जन्म हमारा ।।



विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन