शहर की लड़की
शहर की लड़की
शहर की लड़की
इंटरनेट और वाई फाई है
थोड़ी महंगी और हाई फाई है
4जी की स्पीड सा चलती है
एक क्लिक पर नई विंडो खुलती है
अपने विचारों को दृढ़ता से रखती है
सही गलत को खुद परखती है
शहर की लड़की मॉडर्न होकर भी
संस्कारों और कल्चर में बिलीव करती है
शहर की लड़की आसमां में उड़ान भरने को
अपनी नींव खुद रखती है
शहर की लड़की लड़कों से भीड़ जाती है
बात आती है जब सेल्फ रेस्पेक्ट की तो
अपनों से भी लड़ जाती है
शहर की लड़की मैच्योर और मासूमियत
का बिंदास कॉम्बिनेशन होती है
लड़की शहर की हो या गाँव की
दिल से सच्ची और अच्छी होती है..