STORYMIRROR

Jyoti Sharma

Others

2  

Jyoti Sharma

Others

सहचरी प्रकृति

सहचरी प्रकृति

1 min
197


पुरवा आई मतवाली

मिलने को आया बसंत


महक उठी हर क्यारी क्यारी

खेल रहे अंग संग


प्रकृति हो उठी मनोरम

भरा प्रेम का रंग


दोनों के अंग संग होने से

बजाए मेघों ने मृदंग


तड़ित उतरी आकाश से

ज्यों अप्सरा लुभावनी


झटक कर काले केशों को

बिखराती है पानी


हुई मनोरम धरती देखो

कैसा अनुपम दृश्य


सतरंगी नदिया का पानी

करता अवनी को स्पर्श


मन करता गगन को चूमूँ

मेघों में छिप जाऊं


हरे रंग की चादर बनकर

धरती पर बिछ जाऊं


मधुर स्वरों की कोयल बनकर

प्रेम गीत अब गाऊं


इन फूलों का रंग बनूं या

ध्रुव तारा हो जाऊं


Rate this content
Log in