STORYMIRROR

Abhishek shukla

Others

2  

Abhishek shukla

Others

सफ़र 2

सफ़र 2

1 min
480


अजीबोगरीब उलझनों के बीच एक नई राह

लो एक सफ़र और शुरू हो गया


कहाँ जाना था और कहाँ को चल दिये

कुछ राह भी अब धुंधली सी दिख रही है

अंधेरों ने अंधेरों से बगावत शुरू कर दी

उजाली नई अब कहानी लिख रही है ।


कुछ चार ही कदम अभी तो दूर आये थे

उम्मीदों की दिखी कुछ उजाली थी

न जाने कहाँ वो भीड़ गुम गयी

कल थी भीड़ राह आज खाली थी ।


न जाने कितनी बातें उस अंधेरे में

मेरी कुछ उलझी कहानी को टटोल रही थीं

मैं तो चुप चाप उन्हें वहीं दबा देता

पर वो उठ उठ का वही बोल रही थीं ।


हल्की रौशनी में ठंड की रजाई में

यह सफ़र कुछ पहचाना लग रहा था

उम्मीदें भी कुछ क्षण विश्राम करती हैं

उन क्षणों में भी मैं जग रहा था ।


इतना भी मुश्किल नहीं सफ़र मेरा

बस यही की मैं अब अकेला हूँ

तो क्या अगर कहीं हार जाऊंगा

आहिस्ता बढ़ते कदमों का मेला हूँ ।


सफ़र में दो चार ठोकरें ही सही

उम्मीदें कम नहीं साहस बढ़ाती हैं

फ़र्श से अर्श के इस उतार में

वही हाथ अपना देखर चढ़ाती हैं ।


निश्चित ही एक सफ़र का एक अंत है

मगर आरंभ का कोई किस्सा नहीं

जीवन में गिरना उठना चलना ठीक मगर

थककर बैठने का कोई हिस्सा नहीं ।


उजालों के चलने का अंधेरा अब गुरु हो गया

लो एक सफ़र और शुरू हो गया ।


Rate this content
Log in