सच्चा प्यार
सच्चा प्यार
1 min
232
मुश्किल से इस जहाँ में
सच्चा यार मिला करता है
हर वक्त, हर गम में जो
हरदम साथ दिया करता है
नसीब वाले है वो जिन्हें
इस जमाने में भी ऐसा
प्यार मिला करता है
रह गए जो तन्हा अबतक
अकेले इस जमाने में
ऐ दोस्त फिक्र न कर
सुना है हर गम का
इलाज हुआ करता है।
"हाँ" मुश्किल से इस जहाँ में
सच्चा यार मिला करता है
