सच्चा मनमीत
सच्चा मनमीत
1 min
148
जो कल था, आज बन गया अतीत।
जो आज है, वो भी कल जायेगा बीत।।
यह वक़्त है, किसी का सगा नहीं होता,
गुमान हम करने लगते व्यर्थ,
जब वक़्त अच्छा होता प्रतीत।।
असफल हो तो मत हो भयभीत,
वक़्त की यही है सदा रीत।
धन-दौलत, नौकर-चाकर से नहीं,
सफल वही है जिसका हो सच्चा मनमीत।।
