STORYMIRROR

Dr Shikha Tejswi ‘dhwani’

Others

2  

Dr Shikha Tejswi ‘dhwani’

Others

सच्चा मनमीत

सच्चा मनमीत

1 min
148

जो कल था, आज बन गया अतीत।

जो आज है, वो भी कल जायेगा बीत।।

यह वक़्त है, किसी का सगा नहीं होता,

गुमान हम करने लगते व्यर्थ,

जब वक़्त अच्छा होता प्रतीत।।


असफल हो तो मत हो भयभीत,

वक़्त की यही है सदा रीत।

धन-दौलत, नौकर-चाकर से नहीं,

सफल वही है जिसका हो सच्चा मनमीत।।


Rate this content
Log in