सच तुम कहाँ हो?
सच तुम कहाँ हो?
1 min
233
सच तुम कहाँ हो?
किन लफ्जों में बयां हो?
क्या अब भी तुम्हें पढ़ा जा सकता है?
कहीं से तुम्हें जांचा जा सकता है!
कोई हो जो दूध और पानी अलग कर सकता हो?
तुम ही तुम हो ये साबित कर सकता हो?
वो कहता है सच वही है जो वो चिल्लाता है!
दूसरा कहता है वो झूठा है सच उसके साथ आता है!
सच तुम कहाँ हो?
क्या विज्ञापनों में? या सभा में?
हो तुम रैलियों में, या हो आँसुओं में?
ठहाकों में? या आकड़ों में?
विपक्ष के सवालों में? या इतिहास के जालों में?
जीवितों में या कंकालों में?
सच तुम कहाँ हो?
