STORYMIRROR

शशि कांत श्रीवास्तव

Others

2  

शशि कांत श्रीवास्तव

Others

"सांझ ढ़लने --लगी "

"सांझ ढ़लने --लगी "

1 min
421


सांझ ढ़लने लगी

सूर्य डूबने लगा,

अस्ताचल में

सुर्ख लाल रंग बिखेरता हुआ

नभ में....

परिंदे भी लौटने लगे,

घरौंदो को अपने

चारो तरफ एक नीरवता सी छा रही है

धरा पर...

पुआल की बनी झोपड़ी --

जो आश्रय है, किसी का

प्रतीत होते, छाया चित्र समान

नन्हें नन्हें रोशनदानों से झांकते

डूबते सूर्य की, लालिमा

अग्नि -सा आभास देती है

वहीं, पास मे बहते हुए

गंदले पानी के पोखर में

उतरता है, स्याह रंग अंबर से

धीरे धीरे..... वहीं

रेवड़ का लौटना --सांझ ढ़ले

घर को अपने --जिसका

द्वार, डूब रहा है अंधेरे मे

मानो..

दिवस के अवसान का अंत है

सांझ ढ़लने लगी.... धीरे धीरे


Rate this content
Log in