STORYMIRROR

Rashmi Lata Mishra

Others

2  

Rashmi Lata Mishra

Others

साकार स्वप्न

साकार स्वप्न

1 min
201

लगा कहीं देखा था

ज़रा तंग गलियाँ

चाट का ठेला

पानी पूरी की

दोने की बेला


रिश्तेदार का शहर अंजाना

ठहाकों के साथ पानी पूरी खाना

तभी बगल से रिक्शे का जाना

धक्के से उसके दोना गिर जाना

गिरते से बचने का हमारा उपक्रम था।


आया कुछ याद यह तो चंद

दिनों पूर्व का स्वप्न था।


Rate this content
Log in