रूठ गया वो मुझसे
रूठ गया वो मुझसे
1 min
188
खुशियो को मेरी ना जाने किसी की लगी है नज़र
क्यों मेरे प्यार से वो गया बेखबर इस तरह रूठा है
वो मुझसे की इतनी दूर हो गया है की मेरी आवाज
सुन के भी वो रहता है बेखबर छू नही सकती उसको
अब तो चाँद मै ही आता है वो नज़र कैसे कोई
किसीको को छोड़ कर इतना दूर चला जाता है
उसके बिना कोई जिन्दा इंसान साँसो के साथ भी मर जाता है
