STORYMIRROR

Alpa Mehta

Others

4  

Alpa Mehta

Others

ऋतु बसंती आयी है

ऋतु बसंती आयी है

1 min
304

ऋतुुओं की रानी आयी है

ऋतु बसंती आयी है


बाँगों की हरियाली छू के

सरसौ के फूलों को महकाने

पंछियों के कलरव से

सुमधुर गीत सुनाने आ आयी है


ऋतुओं की रानी आयी है, 

ऋतु बसंती आयी है, 


पतझर के सूखे पत्तों को, 

सूखी सूखी इन शाखाओ को, 

मुरझाये सब फूलो को, 

फिरसे खिल खिलाने आयी है, 


ऋतुओं की रानी आयी है, 

ऋतु बसंती आयी है, 


हल्की हल्की शर्द इसमें, 

हल्की हल्की धूप इसमें, 

दिल को हल्का सा भीगो जाती है, 


ऋतुओं की रानी आयी है, 

ऋतु बसंती आयी है।


Rate this content
Log in