ऋतु बसंती आयी है
ऋतु बसंती आयी है
1 min
304
ऋतुुओं की रानी आयी है
ऋतु बसंती आयी है
बाँगों की हरियाली छू के
सरसौ के फूलों को महकाने
पंछियों के कलरव से
सुमधुर गीत सुनाने आ आयी है
ऋतुओं की रानी आयी है,
ऋतु बसंती आयी है,
पतझर के सूखे पत्तों को,
सूखी सूखी इन शाखाओ को,
मुरझाये सब फूलो को,
फिरसे खिल खिलाने आयी है,
ऋतुओं की रानी आयी है,
ऋतु बसंती आयी है,
हल्की हल्की शर्द इसमें,
हल्की हल्की धूप इसमें,
दिल को हल्का सा भीगो जाती है,
ऋतुओं की रानी आयी है,
ऋतु बसंती आयी है।
