STORYMIRROR

Pooja Agrawal

Others

4  

Pooja Agrawal

Others

रसोई में तस्वीर

रसोई में तस्वीर

1 min
478

आओ एक ऐसी आलौकिक तस्वीर बनाऊं

सफेद चावलों से उज्जवल बादल

चाय की पत्तियों सी हरी हरी वादियां

गोल गोल रोटी सा चाँद बनाऊं

दूध जैसी चांदनी से नभ को सजाऊं

नमक से नमकीन करूँ समंदर का पानी

फिर एक नाव में नारी को बैठाऊं


लाल मिर्ची से भी तीखी हो

जब उसकी और कोई आँख उठाए

मिश्री की हो डली जब कोई प्रेम लुटाए

खट्टे कर दे खटाई की तरह उस के दाँत

जो उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचाए


हल्दी से पीली पीली सरसों लहरा दूँ खेत में

दालों के बीजों को बोकर नवजीवन का

संचार करूँ

इलायची की महक बिखेर दूँ बाग ए

गुलशन में


चप्पू की तरह पकड़ा कर बेलन उस को 

गरम मसाले जैसी गर्मजोशी से 

जीवन समंदर पार कराऊं, 

धैर्य और हौसले से साहिल तक पहुंचाऊं

अन्नपूर्णा‌ ही नहीं है वह दुर्गा, काली, कादंबिनी है

मार्गदर्शक करके उसको,

यह परम सत्य का आभास कराऊं



Rate this content
Log in