STORYMIRROR

Rashmi Lata Mishra

Others

2  

Rashmi Lata Mishra

Others

रोते रोते हँसना सीखो

रोते रोते हँसना सीखो

1 min
418

दुखी मन बड़ा

पर पड़े थे घर के काम

काम करते-करते ही

रेडियो किया ऑन

बिनाका गीतमाला

के गीतों का कमाल

इधर आंख से अश्रु लुढ़का

उधर रेडियो ने मचाया धमाल

'हो तेरे अतरू चुम लवा मैं'

राजेश खन्ना जी से कहलवा दिया

और रोते-रोते सचमुच हमें हँसा दिया।


Rate this content
Log in