रोते रोते हँसना सीखो
रोते रोते हँसना सीखो
1 min
421
दुखी मन बड़ा
पर पड़े थे घर के काम
काम करते-करते ही
रेडियो किया ऑन
बिनाका गीतमाला
के गीतों का कमाल
इधर आंख से अश्रु लुढ़का
उधर रेडियो ने मचाया धमाल
'हो तेरे अतरू चुम लवा मैं'
राजेश खन्ना जी से कहलवा दिया
और रोते-रोते सचमुच हमें हँसा दिया।
