रहने दो..
रहने दो..
1 min
234
सारे फलक पर सितारों को
गर्दिश करने दो
मोहब्बत के चांद को अपनी
पनाह मै रहने दो
सफर मोहब्बत का कदमों के
निशान तो रहने दो
जख्मी हो जाए पैर तो लहू को
तो बहने दो
खामोश रहे लब आंखों को कुछ
कहने दो
इश्क अगर बह जाए आंखों से तो
बह जाने दो
दिल पर हाथ रखो कुछ देर तो
रहने दो
मुझे महसूस करो और अपने पास
रहने दो।
