STORYMIRROR

राज़ राज़ ही रह जाये तो अच्छा

राज़ राज़ ही रह जाये तो अच्छा

1 min
388


कुछ राज़ राज़ ही रह जाते तो अच्छा होता

वो हम पर मेहरबानियां लुटाते रहे

और हम उनको कसूर-वर ठहराते रहे

दोष किसका था नहीं जानते हम

कभी उनको तो कभी खुद को गुनहगार ठहराते रहे

कोशिश तो की हमने हर फासला मिटने की

पर तकदीर को शायद कुछ और ही मंजूर था

ना मिलते हम तो अच्छा होता न दर्द उनको और

ना ही हमको मिले होते

राज़ राज़ ही रह जाये तो अच्छा


Rate this content
Log in