STORYMIRROR

Ritu Sama

Others

2  

Ritu Sama

Others

राहगीर

राहगीर

1 min
127

एक स्पर्श

मुलायम मखमली

तहें बेशुमार

आनंद असीम


थके कदम

राहगीर को मोहे

महक सौंधी

जैसे चंपा चमेली


बैठा सकुचाता वो

उँगलियों से खेलता

नन्हे कण अनगिनत

जैसे ब्रह्माण्ड का प्रतिबिम्ब


गीली सी खुशबू

मिट्टी जो है काली

मेघों के तोहफे

बने मीलों की हरियाली


स्वर्ग का एहसास उसे

वृक्षों के झुरमुट तले

बारिश के आगमन में

शिखिर को लगातार ताके


यात्रा जैसे सफल

राहगीर तृप्त

अब बंद हैं आँखें

आनंद को क़ैद किये

मुख पे मुस्कान लिए


Rate this content
Log in