STORYMIRROR

Bindiya rani Thakur

Others

3  

Bindiya rani Thakur

Others

पुरूष होना

पुरूष होना

1 min
263

पुरुष होना भी आसान नहीं होता है 


घर परिवार के जिम्मेदारियों के बीच में, 

ज़िन्दगी भर ही वह भी तो पिसता है 


सबको खुश रखने के चक्कर में,

अपनी छोटी-छोटी खुशियों को

कुर्बान करना पड़ता है 


पैसे कमाने के जद्दोजहद में

उनको लगना ही पड़ता है

रिश्तों के चक्रव्यूह में वह भी घिरा रहता है


लड़के हो तुम रो नहीं सकते,

भावनाओं को छुपाना सीखना पड़ता है

 

इस सब में कब वह कठोर बन जाता है 

उसे खुद को भी पता नहीं चलता है 


सच में! पुरुष होना भी आसान नहीं होता है 


Rate this content
Log in