STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Others

2  

Surendra kumar singh

Others

पता

पता

1 min
105


किनारे थे बाढ़ में

किनारा डूब गया

मझदार में आये तो अकेले थे

इंतजार किये तुम्हारा

सुना जो था मझधार में हो तुम

तुम नहीं मिले तो बन गये एक नाव

तैरने लगे मझधार में

किनारे आये तो तुम यहाँ भी नहीं मिले

कितना सुंदर किनारा है

बीच में नाव खड़ी है

अब ये मत कहना कि मैं डूब रहा हूँ

ये मत कहना कि कैसे पार लगूं

ये मत कहना बड़ी मुश्किल में हूँ।


Rate this content
Log in