प्रकृति को बचाना है..
प्रकृति को बचाना है..
प्रकृति तो स्वयं को बचा ही लेगी
पर..!
तुम्हारा क्या होगा..?
कहाँ जाओगे..?
ये तब भी थी
जब तुम नहीं थे..!
पर.. !
तब तुम कहाँ थे..?
बता सकते हो..?
नहीं ना..!
तो फ़िर... ??
स्वयं को बचाना है तो /
अपनी प्रकृति को बचाओ /
ये बची रहेगी तभी
तुम्हारा अस्तित्व भी बचा रहेगा..!
प्रकृति को मिटाओगे तो
स्वयं का ही नमो निशाँ खो दोगे..!
आओ आज ये संकल्प दोहराओ
जग को सुन्दर बनाना है
तो..
हमें प्रकृति को बचाना है..!
धूप से छाँव में जाना है
तो..
संकल्पित एक वृक्ष लगाना है..!
आने वाली पीढ़ी को
वृक्ष का महत्व भी बताना है
अपने वातावरण को ख़ुशनुमा औ
स्वच्छ भी बनाना है
क्योंकि..
हमें मानव अस्तित्व को बचाना है
हमें प्रकृति को मिटने से बचाना है..!
