परी की पुकार
परी की पुकार

1 min

189
परी गर्भ से बोलती, मेरी सुनो पुकार।
कुलदीपक की चाह में, मरती मैं हर बार।
मरती मैं हर बार, गुहार मेरी भी सुनो।
मौका दो मां बाप, मुझ को एक बार चुनो।
कर दू रौशन नाम, बात ये मैं कहूं खरी।
कहे भारती सुनो, गर्भ से बोलती परी।