STORYMIRROR

Anjneet Nijjar

Others

4  

Anjneet Nijjar

Others

परछाई

परछाई

2 mins
748

अपनी परछाई से ही बातें करते हैं,

अपनों से ही कुछ कहते डरते हैं,

कहाँ मुमकिन है सबके लिए अच्छा बन जाना

किसी न किसी को तो चुभते ही रहते हैं,


डर लगता है बात करते औरों से,

अपनी परछाई से ही बातें करते हैं,

निराशाओं के भॅंवर गहरे पड़ते हैं मन में,

वहाँ दबी कुंठाऐ भी सिर उठाती हैं,


आक्रोश जब बढ़ जाता है तो कहाँ सँभल पाते हैं

तब डर लगता है बात करते औरों से,

अपनी परछाई से ही बातें करते हैं,


कौन अपना है इस जगत में व्यर्थ मन ने भ्रम पाले हैं,

झूठे रिश्ते सब स्वार्थ का दम्भ संभाले हैं,

जब घुटन बढ़ती है ज़हन की तो कहाँ निकाल पाते हैं,

तब डर लगता है बात करते औरों से, अपनी परछाई से ही बातें करते हैं,


जब अपने देते अनंत पीड़ा,

अनजाने से बन इल्ज़ाम लगाते हैं,

कहाँ उस सन्नाटे को उभार पाते हैं जो घिरने लगता है अंतर्मन की गहराइयों तक,

अंतहीन कंथाओं का विवरण कहाँ निथार पाते हैं,

तब डर लगता है बात करते हैं औरों से,

अपनी परछाई से ही बातें करते हैं,


स्वयं का स्वयं से ही नाता ही सुखद रहा

जो कैसे भी ख़ुद को संभाले हैं वरना रिश्ते और भावनाएं तो भरम के मकड़जाले हैं,

दुख और पीड़ा ही सर्वश्रेष्ठ है जो सच्चाई का यथार्थ संभाले हैं,

सच में डर लगता है बात करते हैं औरों से अपनी परछाई से ही बातें करते हैं...


Rate this content
Log in