STORYMIRROR

Neeraj pal

Others

3  

Neeraj pal

Others

प्रभु से प्रार्थना

प्रभु से प्रार्थना

1 min
784


किसी तरह भी करो प्रभु,अब कोरोना मुक्त करो ।

सदियों से उबारा तुुमने ,इनको भस्मीभूत करो ।।

ऋषी मुनी योगी विज्ञानी सब ही आन बहे ।

महामारी की धार तीव्रतम उससे पार करो ।।

सहमा जीव,मन्द मति पामर कठिन है राह प्रभु।

संकट मोचन दीन जानि सबके संकट शीघ्र हरो ।।

हम अनाथ के नाथ आज प्रभु हमें सनाथ करो।

किसी तरह भी करो प्रभु ,अब कोरोना मुक्त करो ।।


Rate this content
Log in