पलड़ा
पलड़ा
1 min
170
हमारे देश भारत का
राष्ट्रीय खेल हॉकी रहा
पर प्रशंसकों की दृष्टि में
किक्रेट ही अग्रसर रहा
सब काम छोड़ बैठते
टीवी मोबाइल के आगे
स्कोर पर नज़र रखते
काम में लगे जो भागे-भागे
भारत - पाकिस्तान का किक्रेट मैच
विश्व कप जीतने से बढ़कर
जीतने पर मनाते दीवाली
छोटे बड़े सब बढ़-चढ़कर
विश्व कप के लिए किक्रेट मैच जारी है
देखते हैं किसका पलड़ा भारी है