STORYMIRROR

Mohinder Kaur (Moni Singh)

Others

2  

Mohinder Kaur (Moni Singh)

Others

पलड़ा

पलड़ा

1 min
150

हमारे देश भारत का

राष्ट्रीय खेल हॉकी रहा

पर प्रशंसकों की दृष्टि में

किक्रेट ही अग्रसर रहा


सब काम छोड़ बैठते

टीवी मोबाइल के आगे

स्कोर पर नज़र रखते

काम में लगे जो भागे-भागे


भारत - पाकिस्तान का किक्रेट मैच

विश्व कप जीतने से बढ़कर

जीतने पर मनाते दीवाली

छोटे बड़े सब बढ़-चढ़कर


विश्व कप के लिए किक्रेट मैच जारी है

देखते हैं किसका पलड़ा भारी है



Rate this content
Log in