STORYMIRROR

Mohinder Kaur (Moni Singh)

Others

3  

Mohinder Kaur (Moni Singh)

Others

दरवेश

दरवेश

1 min
331

वो गरीब दरवेश ठहरा

दर्द का उसकी जिंदगी में न कोई

खुश रहता है वह हरदम

बजाता है अलगोजा

देता है प्यार का पैगाम


बड़े अमीर, मंत्री, सिपाही

उसके आगे सिर झुका जाते

पाने को उसका आशीर्वाद

कुछ भी करने को तैयार है होते


निर्भय होकर घूमता वह

एक गरीब ऊपर से दरवेश ठहरा

रब को पाने की खातिर

छोड़ दिया हर फिक्र, पहरा


नहीं वह मोहताज़ किसी का

ख़ुशियाँ ही उसकी मोहताज़ ठहरी

जब से हुआ है बेफिक्र

रब ही करता उसकी फिक्र सारी


Rate this content
Log in