अधूरापन
अधूरापन

1 min

381
परिवार से लगाव तो हो
पर समय न हो तो
अधूरापन सा लगता है
परिवार के लिए समय हो
पर लगाव न हो तो भी
अधूरापन सा रहता है
समय और लगाव दोनों हों
और परिवार ही न रहे तो
अधूरापन हद से ज्यादा होता है
जब लगाव परमात्मा से हो गया
मायावी लगावों से दूर हो गया
अधूरापन मिटा खुद रब हो गया