STORYMIRROR

Mohinder Kaur (Moni Singh)

Others

3  

Mohinder Kaur (Moni Singh)

Others

अधूरापन

अधूरापन

1 min
352

परिवार से लगाव तो हो

पर समय न हो तो

अधूरापन सा लगता है


परिवार के लिए समय हो

पर लगाव न हो तो भी

अधूरापन सा रहता है


समय और लगाव दोनों हों

और परिवार ही न रहे तो

अधूरापन हद से ज्यादा होता है


जब लगाव परमात्मा से हो गया

मायावी लगावों से दूर हो गया

अधूरापन मिटा खुद रब हो गया


Rate this content
Log in