STORYMIRROR

Sandhaya Choudhury

Others

3  

Sandhaya Choudhury

Others

पलाश

पलाश

1 min
122


मैं पलाश हूं 

लाल गुलाबी आभा लिए हुए

लाल रंग से बिल्कुल सराबोर 

होली आई नहीं कि मैं रंग खेलने को आतुर हो उठती हूं 

मैं किसी प्रेमिका के बालों में नहीं गुथी जाती  

आजादी मुझे पसंद है इसलिए माला नहीं बनती 

बस शाम होते ही

मैं प्रेमी के कदमों तले बिछ बिछ जाती हूँ 

हां प्रेमी ही तो है 

जो मुझे खिलने को मजबूर करते हैं 

मैं शर्म से लाल हुई पड़ी रहती हूं

तब तक जब तक की सूरज की ज्वाला मुझे झुलसा ना दे।

मगर मैं भी बहुत जिद्दी हूं 

सच्चा प्यार करती हूँ ना झुलस जाने से लेकर राख होने तक 

प्रेमी के कदमों तले पड़ी रहती हूँ 

फिर से खिलने के लिए समर्पण के साथ।



Rate this content
Log in