STORYMIRROR

shraddha shrivastava

Others

3  

shraddha shrivastava

Others

पल में याराना तोड़ लिया तुमने

पल में याराना तोड़ लिया तुमने

1 min
111

पल में याराना तोड़ लिया तुमने एक हिचकी तो आयी होगी, जो तुम्हें मेरी याद दिलाई होगी!!

वो चाय का पहला घुट लेते वक्त जब जुबां जली होगी,

तब मेरी यही बात याद आयी होगी,

चाय हो या ज़िन्दगी संभाल कर पीना, जुबां ना जला जाये ज़रा ठहर कर पीना!!

पल में याराना तोड़ लिया तुमने एक हिचकी तो आयी होगी, जो तुम्हें मेरी याद दिलाई होगी!!

कौन सी दवा लगती है किस मर्ज में तुम सब बतलाते थे,

घर से बैठे बैठे तुम विदेश की सैर तक करवाते थे,

कुछ भी ग़लत नहीं था हमारे इस रिश्ते में

बस कभी तुम सही नहीं थे तो कभी मैं ग़लत नहीं थी!!

पल में याराना तोड़ लिया तुमने एक हिचकी तो आयी होगी, जो तुम्हें मेरी याद दिलाई होगी!!

दोस्ती से पवित्र कुछ भी नहीं था एक धागा बाँधा था तुमने, जो हम का नहीं होकर खाली मैं का रह गया था,

शुरुआत बहुत खूबसूरत थी इस रिश्ते की,

मगर अन्त में ही बस पर्दा उठते उठते रह गया था!!

पल में याराना तोड़ लिया तुमने….......



Rate this content
Log in