STORYMIRROR

Durga Devi

Others

3  

Durga Devi

Others

फंगस

फंगस

1 min
181

अब तक करोना का डर खत्म ना हुआ,

दूसरे डर ने अब भयभीत किया।

ब्लैक फंगस उभरी बीमारी,

व्हाइट फंगस ने अब दुःखी किया।


डाक्टरों का है ये कहना,

है सतर्क अब सबको रहना।

इसकी चपेट में जो आए,

 जान न उनकी बचने पाए।


आपदा कोई जब भी आती,

आफत साथ में लाती है।

कितनी सारी यादें ये,

छोड़ जीवन में जाती है।


फिर भी हौसला रखना पड़ता,

हिम्मत, साहस रखना पड़ता।

चली जाएंगी सारी बीमारी,

खुश होंगे सारे नर- नारी।


दुखी नहीं कोई माता होगी,

बच्चों की किलकारी गूंजेंगी।

नहीं हारेगी कोई जिंदगी,

ना कोई मजबूरी होगी ।



Rate this content
Log in