STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Others

3  

Kanchan Prabha

Others

फिर भी मै पराई हूँ

फिर भी मै पराई हूँ

1 min
295

कैसी ये दुनिया है हरजाई

जिसने ये एक शब्द बनाई

मै कौन हूँ घर कहाँ है मेरा

सब कहते मुझको तो पराई


जब मै इस धरती पर आई

सबकी लाड़ से मै मुस्काई

सब ने फिर मुझे याद दिलाया

लड़की तो होती है पराई


ये क्या अम्मा तु ही बता दे

तु तो अपना राज जता दे

या तुझमे भी वही बात समाई

तु भी मुझको कहे पराई


फिर सब ने मुझे किया विदाई

साजन के घर डोली चढ़ आई

सबसे मिलजुल घर तो बसाई

फिर भी मै कही गई पराई


ये भी पिया का घर कहलाई

ससुराल मे भी मै कही गई पराई

भगवान ने ही ये नियम बनाई

औरतों के लिये घर कहाँ बनाई



Rate this content
Log in