फैसले
फैसले

1 min

158
तुम अपनी जिंदगी के मालिक हो
तुम चाहो तो अपने रास्ते बदल लो
हम तुमसे सवाल भी नही करेंगे
तुम चाहो तो हमको भूल जाओ
हम तुमसे शिकायत भी नही करेंगे
तुम चाहो तो हमारे दिल को तोड़ दो
हम फिर भी तुमको ही चाहेंगे
तुम अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जी लो
हमसे ज्यादा खुशी किसी और को ना होगी
हम भी अपनी जिंदगी के मालिक है
इसलिए हमको हमारे फैसले खुद करने दो