STORYMIRROR

Jiwan Sameer

Others

4  

Jiwan Sameer

Others

पदचिन्ह

पदचिन्ह

1 min
316

मुट्ठी में बंद मेघ मेरे

रूआंसे होकर बरस गये

बेरूखी से मुंह मोड़ कर

गूंजे घिरे तत्काल उमड़ गये


अस्तित्व से अनभिज्ञ

चाल अपनी चल गये

भीतर के हास परिहास से

वैषम्य सारे भूल गये


छलकपट के बूंदों से

अनगिनत सांचे में ढल गये

समर्पण की बंद देहरी से

सर्वस्व मेरा छल गये


खोजना क्या अब निषेधों को

विरोधों को विवश कर गये

देखना अब कौन किसके हिस्से

अभिलाषा श्लेष कर गये


बौछारों के भग्न स्वप्न

मिट कर भी लौट आये

आच्छादित नियति चक्रव्यूह में

हताहत सही कृतज्ञतर लौट गये


बिखेरने से पूर्व मन की बात

अकस्मात तुम तक पहुंचाऊंगा

सांत्वना की अविस्मरणीय यात्रा में

अविश्वसनीय पद चिन्ह छोड़ जाऊंगा



Rate this content
Log in